इस दुनिया मे सबसे बड़ा कौन -माँ !
इस दुनिया में कोई भी चीज माँ से बढ़कर नही है। इस दुनिया में एक छोड़कर सबको भूल सकते है और वह है -माँ। मेरी माँ की उम्र है -पैंतीस साल। मेरे तीन भाई और एक बहन है। माँ सभी को ही बहुत प्यार करती है। पर मुझे ऐसा क्यों लगता है कि सबसे ज्यादा माँ मुझे ही प्यार करती है।
मैं ज.न.वि.चिरांग में पड़ती हूँ। यहाँ हम विद्यालय में ही रहते है। मैं जब बहुत दिनों बाद घर जाती हूँ तो माँ बहुत खुश हो जाती है। ऐसी खुश हो जाती है, मानो उसे दुनिया की सभी खुशियाँ मिल गई हों।
माँ खुद न खाकर हमे खिलाना चाहती है। वह कष्ट उठाकर, जितना हो सके हमारी इच्छाओं को पूरा करना चाहती है। जब हम बीमार होते हैं तो वह रात-दिन जागकर हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखती है।
समय-समय पर दवाई-पानी पिलाती है। जब हम शरारत करते हैं तो हमें पापा डाटते हैं। लेकिन एक माँ ही है जो हमे प्यार से समझाती है और बताती है कि हमे किस तरह से जीवन में आगे बढ़ना है। वह हमें कभी भी अपना दुख-कष्ट नही बताती। मैं जब छात्रावास में रहती हूँ , तब घर की याद आती है, लेकिन विशेष रुप से सिर्फ माँ ही ज्यादा याद आती है।
अगर कोई माँ क्रोधित होता है तो वह चुपचाप सहन लेती है ,क्योंकि उसे पता है कि अगर वह कुछ विपरीत बोलेंगी तो बात बहुत बड़ी हो जाएगी। वह इस प्रकार बात को बढ़ाना नहीं चाहती। उसका यह गुण मुझे बहुत अच्छा लगा है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि मैं भी ऐसी ही बनू। वह हमे सदा सच बोलने ऒर सच्चाई में रहने के लिए बोलती है ।
माँ हमें भिन्न-भिन्न प्रकार की कहानियाँ सुनाती है और बताती है कि किस तरह सच्चाई की राह पर हम जीवन मॆं आगे बढ़ें। वह सदा अपना काम ठीक समय पर कर लेती हैं। उसके ये सब गुण मुझे अपनी ओर खीचते है। माँ के बिना एक घर अधुरा है। हम यह कह सकते है कि माँ ही एक परिवार की रखवाली है, क्योंकि सुबह से लेकर रात तक घर को साफ-सुथरा रखना, खाना-पीना, नहाना-धोना आदि काम दिन भर बिना रुकावट के करती है। वह कभी भी अपनी थकावट को नहीं दिखने देती। इस तरह वह दिन-भर अपने घर के अंदर से लेकर बाहर तक के कार्य सम्पन्न कर लेती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि माँ के बिना एक घर या परिवार अधुरा हैं।
नाम -आजमिना बेगम
कक्षा-९ (बी)
ज०न०वि० चिरांग(आसाम)
प्रेषक
तेज पाल रंगा
पी०जी०टी०(हिन्दी)
ज०न०वि० चिरांग(आसाम)
Monday, January 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment