Creativity should come out

The main aim of this magazine is to bring out and display the creativity of students in Navodya Vidyalayas located all over India. Any navodayan can send his/her creations ( Hindi or English Literature, Paintings,Sculpture or any other type of art ) to anmolsaab@gmail.com for publishing in this magazine. Clearly mention your name ,class and name of the navodaya. If found fit, it will be published. To avoid delay in publishing or loss of email, send it with "for- hami navodaya hon " in subject line. Photographs of school functions (with captions) may also be sent.
Representatives of various Navodayas are also invited to join our authors list. By joining this list they will get right to post their articles directly to the blog.

Thursday, March 4, 2010

गूगल का चमत्कार

"पा" फिल्म में Auro का संवाद  "गूगल से बच कर कहाँ जाओगे"  अंतरजाल पर गूगल के महत्व को सिद्ध करता है। गूगल वाकई बहुत जबर्दस्त सेवा है जो हर प्रकार से लोगों की सहायता करती है। लेकिन कभी कभी इससे बहुत मज़ेदार परिणाम भी मिलते हैं।
गूगल ट्रांसलेट ( http://translate.google.com/#) की निःशुल्क अनुवाद सेवा है जिसमें आप विश्व की ५२ भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं। हमने इस अनुवाद सेवा का प्रयोग करके एक पत्र का अनुवाद करने का प्रयास किया। नतिजा बहुत हास्यास्पद निकला। नीचे पत्र और अनुवाद दोनों ज्यों के त्यों दिए जा रहे हैं । पाठक उनका आनंद ले सकते हैं-
मूल पत्र -
श्री मान जी,
मैंने आपके विश्वविद्यालय से सितंबर, २००९ में एम..इन एडुकेशन (द्वितीय वर्ष) की परीक्षा रेवाड़ी अध्ययन केंद्र से क्रमांक 9135876 के अंतर्गत दी थी मैंने आज से करीब चार महिनें पहले डेजरटेशन भी रेवाड़ी अध्ययन केंद्र में जमा करवा दी थी लेकिन मेरा रिजल्ट अभी तक नहीं आया है जबकि मेरे कई साथियों का रिजल्ट चुका है मेरे द्वारा अध्ययन केंद्र रेवाड़ी से काफ़ी बार पूछने पर यही जवाब मिलता है कि अभी युनिवर्सिटी से ही रिजल्ट आउट नहीं हुआ है कृपया इस मामले में मेरी सहायता करते हुए मुझे मेरा रिजल्ट e-mail address :- tejpalranga@gmail.com पर प्रेषित करें

प्रेषक
तेज पाल

--
 गूगल द्वारा अनूदित पत्र -

Mr Man-in-law,
I have your University September, 2009, MA in Adukeshn (second year) examination Rewari study center under the number 9135876 was given. I even today, nearly four Mahinen Rewari study center before Dejrteshn had submitted. But I still have not įÚÁËÅ while many of my colleagues has come įÚÁËÅ. Once when asked by me enough to Rewari Learning Center gives the answer that is not out yet įÚÁËÅ from University. Please help me in this matter while įÚÁËÅ me my e-mail address: - tejpalranga@gmail.com to transmit on.

Sender
Sharp sail



रवि कांत

2 comments: