"पा" फिल्म में Auro का संवाद "गूगल से बच कर कहाँ जाओगे" अंतरजाल पर गूगल के महत्व को सिद्ध करता है। गूगल वाकई बहुत जबर्दस्त सेवा है जो हर प्रकार से लोगों की सहायता करती है। लेकिन कभी कभी इससे बहुत मज़ेदार परिणाम भी मिलते हैं।
गूगल ट्रांसलेट ( http://translate.google.com/#) की निःशुल्क अनुवाद सेवा है जिसमें आप विश्व की ५२ भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं। हमने इस अनुवाद सेवा का प्रयोग करके एक पत्र का अनुवाद करने का प्रयास किया। नतिजा बहुत हास्यास्पद निकला। नीचे पत्र और अनुवाद दोनों ज्यों के त्यों दिए जा रहे हैं । पाठक उनका आनंद ले सकते हैं-
मूल पत्र -
श्री मान जी,
मैंने आपके विश्वविद्यालय से सितंबर, २००९ में एम.ए.इन एडुकेशन (द्वितीय वर्ष) की परीक्षा रेवाड़ी अध्ययन केंद्र से क्रमांक 9135876 के अंतर्गत दी थी । मैंने आज से करीब चार महिनें पहले डेजरटेशन भी रेवाड़ी अध्ययन केंद्र में जमा करवा दी थी । लेकिन मेरा रिजल्ट अभी तक नहीं आया है जबकि मेरे कई साथियों का रिजल्ट आ चुका है । मेरे द्वारा अध्ययन केंद्र रेवाड़ी से काफ़ी बार पूछने पर यही जवाब मिलता है कि अभी युनिवर्सिटी से ही रिजल्ट आउट नहीं हुआ है । कृपया इस मामले में मेरी सहायता करते हुए मुझे मेरा रिजल्ट e-mail address :- tejpalranga@gmail.com पर प्रेषित करें । प्रेषक
तेज पाल
--
गूगल द्वारा अनूदित पत्र -
Mr Man-in-law,
I have your University September, 2009, MA in Adukeshn (second year) examination Rewari study center under the number 9135876 was given. I even today, nearly four Mahinen Rewari study center before Dejrteshn had submitted. But I still have not įÚÁËÅ while many of my colleagues has come įÚÁËÅ. Once when asked by me enough to Rewari Learning Center gives the answer that is not out yet įÚÁËÅ from University. Please help me in this matter while įÚÁËÅ me my e-mail address: - tejpalranga@gmail.com to transmit on.
Sender
Sharp sail
रवि कांत